
-पुलिस को सफलता
-बिहार ले जाते समय सुखपुरा पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता


पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक बलिया से बिहार शराब तस्करी रोकने को लेकर काफी प्रयासशील हैं। उसी निर्देशन में चल रहे अभियान के क्रम में सुखपुरा पुलिस और एसओजी को एक सफलता मिली। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की एक कार से 336 अदद अंग्रेजी शराब की फ्रुटी बरामद की है।



थाना सुखपुरा के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह व एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 अजय यादव द्वारा जनपद मे घटित चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अपराध/अपराधियो के सम्बन्ध मे विचार विमर्श के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मंगल राय पुत्र विजय बहादुर राय सा0 गोडिया टोला छपरा थाना मुफस्सिल जनपद छपरा(सारण) बिहार को ग्राम देल्हुआ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार मारुती सुजुकी नं0- यू0पी0 60 एक्स 8620 में रखी अवैध अंग्रेजी शराब फ्रूटी 8 पीएम कुल 336 अदद (सात पेटी) बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सुखपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।