बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेताओं के आह्वान पर कर्मचारियों के गलत स्थानांतरण/पटल परिवर्तन को निरस्त कराने के लिए घोषित 26 जुलाई से 30 जुलाई तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के पहले दिन सीएमओ बलिया के कार्यालय के समक्ष चिकित्साकर्मियों ने धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
इस धरना सभा में उपस्थित समस्त कर्मियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि परिषद के हाईकमान द्वारा घोषित दिनांक 26 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक 02 घण्टे कार्यकार को जनपद शाखा बलिया पूर्ण मनोयोग से सफल बनायेगा। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस सरकार में अफसर मनमाना रवैया अपना रहे हैं कर्मचारियों के स्थानांतरण में भी किसी प्रकार की पारदर्शिता नहीं है रह गई है ऐसे में हमारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में किए गए स्थानांतरण उसके गलत नीतियों का सदा विरोध करता रहेगा उन्होंने कहा कि जो भी सरकार कर्मचारियों इस समस्याओं पर डाल ध्यान नहीं देती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। कहा कि महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं शासक द्वारा जारी स्थानांतरण नीति के विरोध में अधिक से अधिक कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे। जिससे हमारी मांगों को मजबूती मिल सके। इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह,योगेंद्र नाथ पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह, छोटेलाल प्रसाद, आरबी यादव, प्रियंका सिंह, सुशील कुमार ओझा, रणधीर सिंह, जेपी राय, आशुतोष राय, रितेश श्रीवास्तव, के के पांडेय, वाईडी मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय आदि ने विचार रखे।