-सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता
-कहा यदि पुलिस गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ती तो समाजवादी पार्टी करेगी प्रदर्शन
-कहा सपा के कार्यकर्ताओं में घुस गाली देने वाला भाजपा सांसद नीरज शेखर के साथ
बलिया : सपा के विजय जुलूस में मंत्री उपेंद्र तिवारी को गाली देने के मामले में दर्ज मुकदमा और पुलिस द्वारा लोगों की गिरफ्तारी के मामले को गंभीरता से लेकर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने सोमवार को सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने सरकार और सिस्टम को निशाने पर लिया। कहा पुलिस यदि गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ती और उत्पीड़न बंद नहीं करती तो सपा आंदोलन करेगी। कहा सपा कार्यकर्ताओं में शामिल होकर गाली देने वाला भाजपा सांसद नीरज शेखर के साथ का है।
अपने व अपने पुत्र नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी पर दर्ज मुकदमे को लेकर कहा मुझे बदनाम करने के लिए षडय़ंत्र रचा गया। चुनाव के पहले और चुनाव के दिन मंत्री के इशारे पर सपा के लोगों पर हमला बोला गया। कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से विजय जुलूस में मंत्री को गाली देने की बात कही गई। जो गलत है। जिस व्यक्ति ने गाली दिया वह सपा का नहीं बल्कि भाजपा के लोगों के साथ शामिल है। बकायदा उनका फोटो उन्होंने मीडिया के सामने दिखाई। कहा कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। यदि सत्ता पक्ष अपना गलत रवैया नहीं बदला तो सपा आंदोलन की राह अपनाएगी। सत्ता के लोगों का यह कहना है कि सपा ने विजयी जुलूस निकाला। जबकि सच्चाई यह है कि प्रमाण पत्र लेने के बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी को पुलिस सुरक्षा में कपूरी स्थित आवास पर पहुंचाया गया, जबकि मैं भी घर पर ही था। जब कोई विजयी जुलूस निकला ही नहीं तो मुकदमा कैसे हो गया। पुलिस को इसकी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। लेकिन पुलिस सत्ता के दबाव में है। कहा कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी फर्जी मतदाता कलेक्ट्रेट के अंदर कैसे पहुंच गए। जबकि मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। वहीं सुरक्षा चक्र तोड़कर सात फर्जी मतदाता अंदर प्रवेश कर गए। सबसे मजे की बात यह है कि उसमें एक फरार भी हो गया। फर्जी आधार कार्ड व प्रमाणपत्र के सहारे वोट देने पहुंचे फर्जी मतदाताओं को किसके शह पर अंदर पहुंचाया गया यह भी एक जांच का विषय है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री मोहम्मद रिजवी, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक जेपी अंचल, पूर्व विधायक सनातन पांडेय, पूर्व विधायक सुभाष यादव, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सहित यशपाल सिंह, लक्ष्मण गुप्त, डा. विश्राम यादव, गोरख पासवान, राजन कन्नौजिया, सुशील पांडेय कान्हजी, जयप्रकाश मुन्ना, अमित यादव आदि मौजूद रहे।