Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर काफी गंभीर दिखीं जिलाधिकारी

-कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

-जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं, दूर करने का दिया आश्वासन

बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सैनिकों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सैनिकों ने बताया कि कुछ सैनिकों की पेंशन समय से नहीं मिल रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोषागार से अपने सभी अभिलेख पूर्ण करा लें, तभी पेंशन समय से मिल पाएगी।

बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिकों के लिए बने विश्राम कक्ष की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि वहां पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को कहा। कुछ भूतपूर्व सैनिकों के जमीन या फिर किसी प्रकार के विवाद चल रहे हैं, इस संबंध में उन्होंने एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को निर्देश दिया कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण परिषद में कोई भी मीटिंग या बैठक करते समय सैनिक कल्याण अधिकारी की अनुमति अवश्य ले ली जाए। इस दौरान सूबेदार मेजर राम कैलाश सिंह ने जिलाधिकारी के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking