-शराब तस्करी का मामला
-बलिया शहर में ही स्थित एक गोदाम में कम मिला है माल, सिस्टम पर लोड है पर असंमजस की स्थिति
-आबकारी विभाग मामले पर पर्दा डालने की बाखूबी कर रहा प्रयास, तस्करी में सब हैं एक दूसरे के साथी
बलिया : शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस दिनरात प्रयासरत है। शराबबंदी प्रदेश बिहार में जाने वाली शराब पकड़ी भी खूब जा रही है। पर वह शराब है कहां कि उसका खुलासा करने में आबकारी विभाग चुप्पी साध लेता है। अभी हाल ही में दुबहड़ पुलिस ने 40 पेटी लगभग 350 लीटर शराब पकड़ी। आबकारी सूत्रों की माने तो यह शराब बलिया शहर की एक दुकान का है। उठान सीधे शहर में स्थित एक गोदाम से हुआ है। गोदाम में उतना माल कम मिला भी है पर मामले का खुलासा किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है।
स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले दुबहड़ पुलिस ने 40 पेटी शराब जप्त की। हर बार की तरह सवाल शुरू हुए कि यह शराब है कहा कि। हर बार ना तो इसका खुलासा होता है ना ही जांच पड़ताल। हो है तो इसका मैनेजमेंट मामले को दबाने का। कोई जानने की कोशिश करता है तो इधर उधर की बात समझा दिया जाता है। इस बार किंतु मामला जल्दी ही चर्चा में आ गया। आबकारी विभाग के सूत्रों की माने तो यह शराब बलिया शहर की एक दुकान का है और इसका उठान भी शहर के कदम चौराहे की ओर स्थापित एक गोदाम से हुआ है। हालांकि आबकारी विभाग कुछ बोल नहीं रहा मामला यक्ष प्रश्न बना हुआ है। देखना रोचक है कि विभाग इस बार भी मामले से पर्दा उठाता है या बात मैनेजमेंट मामला दबाओ में दफन हो जाता है।
इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।