-राष्ट्र द्रोह का कृत्य जैसा
-आजादी के अमृत महोत्सव व बलिदान दिवस के बाद कूड़े के ठेले में दिखाई दिया तिरंगा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी को शर्मसार कर देने वाला है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मनाए जाने और हर घर तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की गई थी। इसके साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई थी कि इसको सम्मान पूर्वक उतार करके रखेंगे सभी लोग। लेकिन इसकी धज्जियां नगर पंचायत चितबड़ागांव के अधिशासी अधिकारी द्वारा उड़ाई जा रही है।
पूरे नगर पंचायत मे तिरंगे की झंडिया लगाई गई थी और उन तिरंगे की झंडी को उतार कर के कूड़े की गाड़ी में भर कर के रखने का फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। लोग उन दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।