
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से सटे चौकारी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षामित्र की मौत हो गयी। शिक्षामित्र के निधन की सूचना प्रसारित होते ही उनके परिजन, ग्रामीणों सहित जिले के शिक्षा विभाग में मातम फैल गया। पूरा जिला स्तब्ध है कि शिक्षामित्र अक्सर सबको हंसाने वाला जिंदादिल इंसान था।

गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर निवासी शिक्षामित्र मंजीत सिंह (48) प्राथमिक विद्यालय नट बस्ती आलमपुर पर बतौर शिक्षामित्र कार्यरत थे। बुधवार को वे स्कूल से रसड़ा जा रहे थे। पहाड़पुर से सटे चौंकारी के पास उनकी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार में बेगनार ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएचसी चिलकहर से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही घर-परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया है। मंजीत सिंह का एक बेटा व दो बेटियां हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है।
