बलिया : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल दुमदुमा के प्रधानाध्यापक को खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतना महंगा पड़ ही गया। एबीएसए द्वारा 30 बोरी खाद्यान्न बरामद किए जाने के मामले में प्रधानाध्यापक आफताब आलम को बीएसए मनिराम सिंह ने निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने बताया यह खाद्यान्न मध्याह्न भोजन योजना का कोबिड काल का है जिसे लाभार्थियों को नहीं देना लापरवाही है। बीएसए ने कहा प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि वह लाभार्थियों को उनका खाद्यान्न ढूंढ कर उपलब्ध करा दें।
बीएसए ने काटा 104 अध्यापकों का वेतन, हड़कंप
बलिया : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में विद्यालय के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण में अनुपस्थित मिले 104 शिक्षकों के खिलाफ बीएसए मनिराम सिंह ने अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय काटने का आदेश दिया है। वेतन कटने वालों की सूची में 48 सहायक अध्यापक, 09 हेडमास्टर, 34 शिक्षामित्र, 11 अनुदेशक व 02 चपरासी शामिल हैं। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।