बलिया : बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व सुप्रीम कोर्ट का पराली नहीं जलाने का सख्त आदेश है पर लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार के निर्देश की अवमानना करने वालों पर प्रशासन भी सख्त होने लगा है।
किसानों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग ने ग्राम सभा कोथ और कठौड़ा के नौ किसानों के खिलाफ हजारों रुपये हजार का जुर्माना ठोक दिया। इस बाबत सम्बंधित किसानों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की संस्तुति पर कोथ निवासी किसान राजकुमार, स्वामी नाथ, देवनाथ, ज्योतिया देवी तथा कठौड़ा निवासी अंकुर राय, अर्चना देवी, लाल मुन्नी देवी, बृजनाथ व श्रीभगवान पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस भेज दिया है। एसडीएम सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पराली जलाना दंडनीय अपराध है। पराली न जले इसके लिए हलका लेखपाल और ग्राम प्रधानों की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जो भी पराली जलाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी तय है। उन्होंने किसानों से एक बार फिर खेतों में पराली न जलाने की अपील की।