-जिले को बड़ी उपलब्धि
-वाराणसी, विंध्याचल की तर्ज पर महर्षि भृगु का मंदिर भी बनेगा अलौकिक
शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त सहित सभी ने भृगु कारिडोर बनाने की मांग रखी थी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने “बलिया समाचार” को बताया कि प्रदेश सरकार ने भृगु कारिडोर के निर्माण की स्वीकृति को हरी झंडी प्रदेश सरकार ने दे दी है। शीघ्र ही बलिया का भृगु मंदिर अपनी अलौकिक छटा में विश्वनाथ और विंध्याचल कारिडोर की तरह दिखेगा।
सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महर्षि भृगु की तपोभूमि बलिया के लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए भृगु कारिडोर बनाने का निर्णय लिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर पर बने दिव्य कारिडोर की भांति भृगु मंदिर पर भी कारिडोर बनेगा। भृगु कारिडोर के निर्माण से बलिया का अलौकिक विकास तो होगा ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन के बढ़ावा मिलने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। कुल मिलाकर भृगु कारिडोर बलिया के विकास का माध्यम बनेगा।