-एनुअल स्पोर्ट्स मिट
-वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर अतिथि पूर्व मंत्री ने किया सहभाग
-विहान विद्यापीठ के छात्रों ने दी मार्चपास्ट की सलामी, चेयरमैन ने किया सम्मान
शशिकांत ओझा
बलिया : जिला मुख्यालय से पांच-सखत किमी दूर सागरपाली से सटे पकड़ी में स्थित विहान विद्यापीठ में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व मंत्री नारद राय ने बच्चों का हुनर देखा। पूर्व मंत्री ने बतौर अतिथि सहभागिता की। स्कूली बच्चों ने भव्यता से स्वागत किया और मार्च पास्ट की सलामी भी दी। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बुके देकर सम्मानित किया।
एनुअल स्पोर्ट्स मिट के दूसरे दिन पूर्व मंत्री नारद राय बतौर अतिथि विद्यालय पहुंचे। स्कूली बच्चों सहित प्रबंधन ने उनका जोरदार स्वागत किया। फिल्ड में पहुंचते ही पूर्व मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। आशीर्वाद सहित उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की खेल क्षमता को देख उन्होंने कहा कि निश्चित ही आप भारत वर्ष के भविष्य हैं औऋ देश की दिशा दशा तय आपलोगों द्वारा किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन की भी तारीफ की। विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक नितीश कुमार उपाध्याय ने आभार जताया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ अजय कुमार उपाध्यक्ष बबुआ जी, वरिष्ठ व्यापारी नेता जयशंकर प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव, पत्रकार शशिकांत ओझा आदि मौजूद रहे।
खेल में छात्रों ने दिखाई ताकत
खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन नर्सरी के बच्चों की प्रतियोगिता विद्यालय के दूसरे फिल्ड पर हुई। मुख्य मैदान पर छात्राओं की स्पून बखल दौड़ और बालकों की लंबी कूद की प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने मनोयोग से सहभाग किया।