-संविधान दिवस
-दीवानी न्यायालय में भव्यता के साथ संविधान दिवस का आयोजन
-जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार पांडेय ने सभी को दी बधाई भी
शशिकांत ओझा
बलिया : उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दीप प्रवज्वलित कर मॉ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करके किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया। जनपद न्यायाधीश ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य, धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधानों को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन न्यायाधीश सर्वेश मिश्र ने किया।