-निकाय चुनाव
-शासन ने नगर पालिका परिषद बलिया को किया महिला वर्ग के लिए आरक्षित
-सोशल मीडिया फेसबुक पर अधिकांश उम्मीदवारों के पोस्टर भी हुए जारी
शशिकांत ओझा
बलिया : निकाय चुनाव के लिए शासन ने आरक्षण की सूची जारी कर दी। कहीं व्यवस्था पूरी बदली तो कहीं आंशिक बदवाल हुआ। जल्दी जल्दी में सोशल मीडिया पर पोस्टर चेंज हुए। कुछ इसी तरह का हाल नगर पालिका परिषद बलिया का रहा। सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुई ऐसे में संभावित उम्मीदवारों ने चेहरा बदला। किसी ने अपनी मां को मैदान में उतारा तो किसी ने पत्नी को।
आरक्षण की घोषणा होते ही चुनाव की तैयारी करने वाले इस जुगत में जुटे की किसे मैदान में चेहरा बनाया जाए। तत्कालिक रुट से लोगों को बताने के माध्यम के रुप में लोगों ने फेसबुक पर अपनी बात रखी। अधिकांश उम्मीदवारों ने अपनी पत्नी को ही अपना प्रतिनिधि बता यातो उनकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट किया या पोस्टर बनाकर। किसी किसी उम्मीदवार ने अपनी मां को उम्मीदवार घोषित किया। कुछ उम्मीदवार विचार कर रहे हैं। जिन संभावित उम्मीदवारों की मां और पत्नी दोनों जगत में नहीं वहां वह पारिवारिक सदस्यों में किसी का चयन कर रहे हैं। संभावित सभी उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि अब चुनाव कौन लड़ेगा।