-पुलिस विभाग में स्थानांतरण
-निरीक्षक से लगायत आरक्षी तक दस लोगों की जारी हुई ट्रांसफर सूची
यातायात प्रभारी का काम देख रहे विश्वदीप सिंह को भेजा नगरा थाना
शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने फेफना थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह को उनके सहयोगी निरीक्षक (अपराध) अनवर अली को पैदल करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। इनके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कुल दस लोगों का स्थानांतरण किया है। यातायात का प्रभार देख रहे विश्वदीप सिंह को नगरा थाना भेज दिया है। यातायात प्रभारी का चार्ज प्रभारी राकेश सिंह को दी गई है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पांच निरीक्षकों, तीन उपनिरीक्षकों तथा दो कांस्टेबलों का कार्यक्षेत्र बदला है। फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह तथा निरीक्षक (अपराध) अनवर अली लाइन हाजिर किया है। दोकटी थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह को फेफना थानाध्यक्ष बनाया है। पुलिस चौकी सीयर के उपनिरीक्षक मदन पटेल को दोकटी थाने की कमान दी गई है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह को नगरा थाने पर भेजा गया है, जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को यातायात प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन से निरीक्षक सोनू कुमार को निरीक्षक (अपराध) रेवती तथा निरीक्षक संजय शुक्ला को निरीक्षक (अपराध) कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सुखपुरा थाने से कांस्टेबल रोहित वर्मा को आंकिक शाखा तथा पुलिस लाइन से कांस्टेबल अर्जुन यादव को सर्विलांस सेल में भेजा गया है।
फेफना के दोनों निरीक्षकों के साथ लाइनहाजिर होने से गरम है चर्चा का बाजार
पुलिस अधीक्षक ने फेफना थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह और प्रभारी अपराध अनवर अली को साथ ही लाइन हाजिर कर दिया है। एक सखथ दोनों प्रभारियों को लाइनहाजिर होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार बहुत गरम है। कारण क्या है यह तो शायद ही पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त कोई जानता है पर चर्चा है कि पारसनाथ सिंह और अनवर अली दोनों लोग अकारण भी सत्ताधारी दल के लोगों को प्रताड़ित करने का मौका तलाशते रहते थे इसलिए सत्ताधारी दल इनसे नाराज था।