

-धार्मिक अनुष्ठान
-एक जनवरी से चार जनवरी तक होगा 108 कुंडीय महायज्ञ
-गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के निमित्त है आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : अखिल विश्व गायत्री परिवार की बलिया जनपदीय शाखा एक जनवरी से चार जनवरी तक गायत्री शक्तिपीठ बलिया परिसर में 108 कुंडीय महायज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान करने जा रही है। वेद मात्रा गायत्री की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के निमित्त यह आयोजन कर रही है। परिसर में तैयारी अंतिम दौर पर चल रही है। महाबीर घाट मार्ग स्थित गायत्री परिवार परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।



गायत्री परिवार के सभी सदस्य इन दिनों जनपद भर के गृह गृह पहुंच भाव भरा आमंत्रण दे रहे कि गायत्री परिवार के आयोजन में सहभाग कर पुण्य के भागी बनें। प्रतिदिन ही गायत्री परिवार की महिला सदस्यों और पुरुषों की टोली तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थलों पर जाकर लोगों को घर घर जाकर आमंत्रण पत्र और चार दिवसीय कार्यक्रम का प्रोग्राम का पंपलेट प्रस्तुत किया जा रहा है। बलिया शाखा के प्रमुख बिजेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि एक जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

