उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

आर के मिशन स्कूल बलिया में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा

-भव्यतापूर्वक आयोजन

-प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बच्चों को दिया संदेश, बताई गणतंत्र दिवस की महत्ता

शशिकांत ओझा

बलिया : आरके मिशन स्कूल (सागरपाली) बलिया में धूमधाम से गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा मनाया गया। गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक पर्व पर डीएन उपाध्याय ( सेवानिवृत्त प्राचार्य टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया) ने विद्यालय पर झंडारोहण किया। अपने संबोधन में उपाध्याय जी ने कहा कि भारत एक सशक्त गणतंत्र है इसमें शिक्षार्थी को अहम योगदान प्रदान कर इसे विकसित राष्ट्र के रूप में निर्मित करना है। बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं और उन्हें और भी जागरूक रहना होगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नर्सरी से यूकेजी के छात्र – छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतीकरण अत्यंत ही मनोहारी रहा। इस अवसर पर कक्षा अष्टम की छात्रा रक्षा मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक ओजस्वी भाषण दिया। ‘सम्राट अशोक का शस्त्र त्याग ‘ बाद पर एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें कलिंग युद्ध के विजय के पश्चात सम्राट अशोक के हृदय परिवर्तन व अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डालता है। कक्षा षष्टम और अष्टम के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘ झांसी की रानी ‘ नाटक एक अत्यंत ही रोचक व स्मरणीय रहा। कक्षा द्वादश की छात्रा साक्षी  सिंह  ने ‘ मेरे देश की धरती सोना उगले’ गीत को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया इस गीत से राष्ट्रवाद की विचार धारा प्रस्फुटित होती है।

बलिया के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सामूहिक गीत ‘क्रांति की पहचान है बलिया कक्षा पंचम से अष्टम तक के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत स्मरणीय रहा। ‘ हमारा संविधान ‘ पर प्रस्तुत नाटक भारत के संविधान के महत्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला वह अत्यंत ही स्मरणीय  रहा। वसंत पंचमी का अभी त्यौहार इस बार गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक दिवस पर रहने से राष्ट्रीय पर्व की रौनक और भी बढ़ गई।विद्यालय में देवी सरस्वती की पूजा धूम-धाम से हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर अपने संबोधन में कहा कि देश 74वा गणतंत्र दिवस मना रहा है गणतंत्र और भी मजबूत करने के लिए राष्ट्रवाद व राष्ट्र के प्रति इमानदारी का भाव होना चाहिए।

देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना होगा साथ ही विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामना भी दी। इस पावन पर्व पर कक्षा एकादश का छात्र आदित्य वर्मा ने विद्यालय के संस्थापक वह मुख्य अतिथि का स्केच चित्र विद्यालय को उपहार स्वरूप दिया। हर्ष श्रीवास्तव प्रबंधक आर के मिशन स्कूल बलिया ने आए हुए गणमान्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहे की भारत जैसे गणतंत्र देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। दिन प्रति -दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रनिष्ठा हमें निश्चिती विकसित राष्ट्र की श्रेणी में रखेगा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आराध्या चतुर्वेदी( कक्षा एकादश ब) वह आशीष पांडेय ( कक्षा 9 अ ) ने किया।