कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
-अधिवक्ता पर कार्रवाई को कर्मचारियों ने तो कर्मचारी पर कार्रवाई को अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
शशिकांत ओझा
बलिया : कलेक्ट्रेट कर्मचारी रविशंकर श्रीवास्तव और अधिवक्ता कृपाशंकर यादव के बीच हुए मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी शुरू किया है।
कर्मचारी के पक्ष में मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने शनिवार को कार्य वहिष्कार किया वहीं अधिवक्ता के पक्ष में अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से मांग किया कि अधिवक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके लाइसेंस को निरस्त करने की अनुशंसा बार कौंसिल उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी द्वारा भेजी जाए।
अधिवक्ताओं के कलेक्ट्रेट बखर एशोसिएशन ने प्रदर्शन कर अधिवक्ता को मारने पिटने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने, कार्यालय का वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने, प्राइवेट कर्मचारियों को जिम्मेदार पदों से हटाने व तीन साल से एक ही तहसील में जमें कर्मियों को तत्काल हटाने की मांग की गई।