Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

बिजली बिल बनावाने में कर्मियों का सहयोग करेंगे अब पंचायत सहायक

-प्रशासन की नई व्यवस्था

-प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था विद्युत उपकेंद्र चितबडागांव में हुई शुरू

चितबडागांव में आयोजित बैठक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गांव में बिजली बिल से सम्बंधित समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी की पहल पर ग्राम पंचायत में बिजली बिल जारी करने के लिए तैनात मीटर रीडर अब पंचायत सहायक की निगरानी में गांव में जाकर मीटर रीडिंग का काम करेंगेI अभी प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था विद्युत विभाग के चित्तबड़ागांव सब स्टेशन से प्रारम्भ की गयी हैI 

उसके तहत चित्तबड़ागांव सब स्टेशन के कारो फीडर, नरही फीडर तथा टाउन फीडर के समस्त ग्राम पंचायत में मीटर रीडिंग करने हेतु तिथिवार रोस्टर तैयार किया गया है। चितबड़ॉगांव उपकेंद्र पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा की सभी ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों पर मीटर रीडर का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित किया जायेगा।

मीटर रीडर अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत में जाकर बिजली बिल जारी करने का कार्य करेंगे। बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, खंड विकास अधिकारी सोहांव तथा हनुमानगंज, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), पंचायत सहायक तथा मीटर रीडर मौजूद थे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking