बलिया : पुलिसकर्मियों को रहने के लिये अब थाने के बाहर किराये पर कमरा नहीं लेना पडेगा। अब शीघ्र ही जवानों के लिये अपना भवन होगा। शासन ने पुलिस के जवानों की सुधि ली है।
नगरा थाने में बैरक निर्माण के लिये शासन ने भारी भरकम बजट स्वीकृत किया है। रविवार को बैरक निर्माण के लिये भूमि पूजन हुआ। विधान विधान से ब्याकरणाचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण के पत्श्चात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने भूमि पूजन किया। नगरा थाने में पुलिसकर्मियों के रहने के लिये पर्याप्त बैरक नही था इसके चलते अधिकतर पुलिस के जवान इधर उधर किराये का कमरा लेकर रहते थे।
शासन की तरफ से बैरक निर्माण के लिये 1.02 करोड रुपये स्वीकृत हुआ है। कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड है। बैरक का भवन तीन मंजिला होगा। जिसमें अनेक कमरे, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी। भूमि पूजन के बाद पुलिस के जवानों में खुशी की लहर है।
थाना परिसर बने बैरक काफी पुराने होकर जर्जर हो गये थे। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता रहता था। इस मौके पर रामकरण सिंह, ओमप्रकाश सिंह , कृष्णा, मुन्ना यादव, एसआई छुन्ना सिंह, राकेश यादव, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।