Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

दो दशक बाद टूट ही गया सब्र का बांध, निषिध श्रीवास्तव नीशू हुए बागी

-निकाय चुनाव टिकट मामला

-किया एलान नगर पालिका परिषद बलिया से निर्दल लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव

-समाजवादी पार्टी के जिलास्तरीय नेताओं पर लगाया आरोप, कहा धोखा हुआ

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी करने वाले निषिध श्रीवास्तव निशु के सब्र का बांध अंततः टूट ही गया। समाजवादी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बगावती तेवर अख्तियार करते हुए निर्दल उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का एलान किया। समाजवादी पार्टी ने लक्ष्मण गुप्ता को टिकट दिया है। नीशू ने भी टिकट के लिए आवेदन किया था।
निषिध श्रीवास्तव नीशू ने सोमवार को अपने समर्थको के साथ एक बैठक की, जिसमे निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय किया गया। श्री निशु ने कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा मुझको धोखे में रखकर मेरे साथ विश्वासघात किया गया है। कहा कि मैने अपनी जवानी के 20 वर्ष समाजवादी पार्टी को दिया लेकिन मिला क्या? आरोप लगाया कि बलिया में सपा पांच लोगों के हाथों में कैद हो गयीं है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ही नगर पालिका का टिकट मांग रहे हैं और पार्टी उन्हीं को दे रही है। अखिलेश यादव को आइना दिखाते हुए कहा पांच आदमी से पार्टी नहीं चलती। नीशू ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में लड़ने का निर्णय समर्थकों के साथ लिया।
Advertisement


7489697916 for Ad Booking