

-नगर पालिका बलिया
-राष्ट्रीय सचिव सपा राजीव राय, विधायक संग्राम यादव,मंजू सिंह सहित जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

शशिकांत ओझा
बलिया : नामांकन के आखिरी दिन नगर पालिका परिषद बलिया अध्यक्ष पद के लिए सपा के उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह अपना दमखम दिखाया।


समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता पूजा अर्चना के बाद समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे। वहां से दलबल संग नामांकन के लिए माडल तहसील रवाना हुए। समाजवादियों ने इस दौरान पूरी ताकत दिखाई। नामांकन जुलूस में राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक मंजू सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल राय, जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे। इस दौरान उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि एब बलिया की जनता ने आशीर्वाद दिया था तो नगर को बेहतर बनाने का प्रयास शुरू हुआ। परंतु विडंबना है कि बखद के लोगों को इसकी चिंता नहीं रही। नगर को सुपर बनाने की कार्ययोजना मन:पटल पर तैयार है। जनता के आशीर्वाद को मिलते ही इसकी शुरुआत पुनः करेंगे।

