शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतसड़ का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड, मेडिसिन स्टोर रूम, शौचालय और कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने वहां पर कर्मचारियों की उपस्थिति पुस्तिका और मरीजों को दी जाने वाली दवाई रजिस्टर की भी जांच की।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राकिफ़ अख्तर ने जिलाधिकारी को बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है साथ ही ऑक्सीजन के सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया और प्रभारी चिकित्सक को उनके कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के आवास और बिजली, पानी के विषय में भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।