-हृदयविदारक हादसा
-गो गोवंशीय मवेशियों गायों की भी दर्दनाक मौत
-सुघर छपरा ढाले पर रविवार की सुबह हुआ हादसा
शशिकांत ओझा
बलिया : सीमेंट लदी ट्रक के अचानक कटान पीड़ित की झोपड़ी पर पलटने से हृदयविदारक हादसा हुआ। कटान पीड़ित पिता की तत्काल ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में पीड़ित की दो गायों की भी मौत हो गयी जो बच्चा देने वाली भी थीं।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह (भोर) में बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा ढाले पर बलिया से बैरिया की तरफ तेज गति से जा रही सीमेंट लदी ट्रक रविवार को भोर में बेकाबू हो कर एक झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंद डाला। इसके बाद ट्रक वही पलट गई। जिसकी जद में आने से झोपड़ी में सो रहे बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी देव प्रकाश सिंह (आकाश सिंह ) 60 पुत्र स्वo पदुमदेव सिंह की मौत हो गई । जबकि उनका पुत्र राहुल (25) ट्रक के नीचे फंसा रहा। लगभग एक घंटे बाद पहुंची बैरिया पुलिस ने पोकलेन के सहारे गंभीर रूप से घायल ट्रक में फंसे राहुल को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही उनकी दो गाय जो बच्चा देने वाली थी वही ट्रक के नीचे दब कर मर गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से देव प्रकाश सिंह की पत्नी सुशीला देवी, बेटी रंजना सिंह का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
कटान पीड़ित देव प्रकाश सिंह किसी तरह गायों की देखभाल करके अपनी व परिवार का जीविकापार्जन कर रहे थे। देव प्रकाश सिंह व उनके मवेशियों की मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।