-गर्मी से राहत का कार्य
-शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी की पहल
शशिकांत ओझा
बलिया : जल ही जीवन है जिसे संभाल कर खर्च करना तथा उसके सदुपयोग से जीवन की रक्षा करना मानव का बुनियादी धर्म है। आज पूरी दुनिया में पानी का संकट विकराल हो गया है जल स्रोत सूख रहे हैं तथा पर्यावरण के जरूरतों के अनुरूप जीवन शैली नहीं अपनाने से कठिनाइयां बढ़ रही हैं। जरूरत है हम सब पानी के महत्व को समझें तथा उसके अनावश्यक दोहन से बचें।
उक्त उदगार श्रद्धेय विक्रमादित्य पांडे की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्याऊ कार्यक्रम का कचहरी स्थित पुरानी तहसील के सामने उद्घाटन करने के पश्चात सोमवार को संयुक्त रूप से शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव द्वारा राहगीरों को पानी पिला कर निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता अकमल नईम खान मुन्ना, अनिल राय, राजन कन्नौजिया, रविंदर यादव राजेंद्र पांडेय श्रीकांत गिरि, राधे लाल यादव, श्रीभगवान यादव अजीत यादव ,मुनीलाल चौबे, अर्जुन राम, रवि श्रीवास्तव, मनोज पाठक, सचिंद्र दुबे, जय कुमार चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।