
-आरके मिशन स्कूल बलिया
-हाईस्कूल में शत प्रतिशत छात्र और इंटर में 95 फीसद छात्र हुए हैं उतीर्ण
-10वीं के छात्रों को 1100 तथा 12वीं के छात्रों को दिया 2100 का नगद पारितोषिक

शशिकांत ओझा
बलिया : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं का आरके मिशन स्कूल में सम्मानित किया गया। आरके मिशन स्कूल में सीबीएसई कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा साथ ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95% रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की भाति उत्कृष्ट रहा। परीक्षा परिणाम छात्र छात्राओं के कठोर साधना वह परिश्रम का प्रतिफल होता होता है।

आरके मिशन स्कूल बलिया ने अपने मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय में बुलाकर उनके अभिभावक सहित का उनका सम्मान किया। कक्षा 10वीं के छात्र छात्राओं जिनका सम्मान स्मृति चिन्ह नगद 1100 रुपए प्रदान कर किए गए उनमें सत्यम सिंह 94%, आदर्श सिंह 93%, शुभम यादव 93.2℅, पायल सिंह 92℅, राजीव रंजन 90℅, अन्मय दीप 90℅, नंदिनी गुप्ता 90℅ व पलक यादव 90℅ शामिल रहे। समस्त छात्र छात्राओं का सम्मान विद्यालय ने किया। कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह व नगद 2100 रुपए की धनराशि प्रदान कर किया गया जिनमे राहुल कुमार ठाकुर 93%, सौर्य श्रीवास्तव 92%, शिखा उपाध्याय 91%, रेहान अंसारी 90% व मोहम्मद फैज 89% रहे। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक को भी सम्मानित किया गया जिससे वे काफी हर्षित रहे।

हर्ष श्रीवास्तव (प्रबंधक आर के मिशन स्कूल बलिया) ने सम्मान समारोह मे कहा कि यह न केवल विद्यालय के गौरव की बात है अपितु अभिभावक के के सक्रिय योगदान की वजह से यह संभव हो सका है। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय उत्तम संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबध है। कार्यक्रम का सफल संचालन मल्लिका खान ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिका उपलब्ध रहे।