उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

थाना दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बांसडीह कोतवाली में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। 

उपस्थित राजस्व विभाग की टीम और पुलिस विभाग की टीम को निर्देश दिया कि राजस्व के मामले में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम जाकर मौका मुआयना करने के उपरांत ही मामले का निपटारा करें। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मामले का निपटारा करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि लोगों को एक ही काम के लिए बार-बार न दौड़ाया जाए और जल्द से जल्द उनके मामले का निपटारा किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह, सीईओ बांसडीह उपस्थित रहे।