उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग कर जांची बीडीओ सोहांव की उपस्थिति

-अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकते हुए दिया स्पष्टीकरण देने का आदेश

-आमजन की जिलाधिकारी से थी शिकायत कि खंड विकास अधिकारी नहीं रहते

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आमजन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी सोहांव की उपस्थिति वीडियो कालिंग से जांची। बीडीओ सोहांव शिवांकित वर्मा कार्यालय में अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश दिया। 

बीडीओ सोहांव के कार्यालय पर पहुंचे आमजन ने जिलाधिकारी को बताया की बीडीओ अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वीडियो कॉलिंग करके बीडीओ सोहांव की उपस्थिति चेक की। बीडीओ के कार्यालय में अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने उनके वेतन को रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करें।