अन्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्राथमिक विद्यालय देवकली में बीएसए ने देखा स्कूल का सच, मिला आल इज वेल

-औचक निरीक्षण

-बच्चों से पूछा सवाल तो हुए संतुष्ट, थपथपाई उनकी पीठ

-निपुण भारत मिशन पर फोकस, दिया आवश्यक निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय देवकली का निरीक्षण कर विद्यालय का सच देखा। बच्चों के शैक्षिक स्तर की जांच भी बीएसए ने करी। बच्चों ने बीएसए को संतुष्ट किया। विद्यालय में मिली कमियों के बाबत बीएसए ने आवश्यक निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान बीएसए का फोकस निपुण भारत मिशन और आपरेशन कायाकल्प था। विद्यालय में साफ सफाई को भी बीएसए ने बारीकी से परखा। शिक्षक डायरी आदि का अवलोकन भी बीएसए ने किया। बीएसए ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षण व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक से मिले निर्देशों का समुचित उपयोग किया जाए। विद्यालय अवधि में सभी शिक्षक और शिक्षामित्र उपस्थित रहें।