-पत्रकारों की बैठक
-भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नाम से बनाया नया संगठन
-वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से मनोनीत किया जिलाध्यक्ष
शशिकांत ओझा
बलिया : पिछले कई वर्षों से पूरे प्रदेश में पत्रकार एकता एवं पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बलिया इकाई में बड़ी टूट हो गई है। बलिया जनपद में यह संगठन पूरी तरह से बिखर गया। इस संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा के साथ जिले के सभी तहसीलों से सैकड़ों वरिष्ठ एवं कर्मठ पत्रकारों ने संगठन से सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
रविवार को शशिकांत मिश्रा के अध्यक्षता में भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन करते हुए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र नाथ सिंह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए शशिकांत मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के क्रिया कलापो में आई असमानता एवं संगठन के प्रति उदासीनता के चलते उक्त संगठन में कार्य करना कठिन हो गया था। जिसके कारण संगठन का परित्याग करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन से जिले ही नही अपितु पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हित एवं हक हकूक की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सभी लोगो से पूरे मनयोग से संगठन के कार्यो में जुटने की अपील की। साथ ही जल्द ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी के गठन करने की भी घोषणा की। इस अवसर दिग्विजय सिंह, केके पाठक, शशिकांत ओझा, नागेंद्र कुमार तिवारी, नरेंद्र मिश्र, अजय कुमार तिवारी, रामजी यादव, नवीन कुमार सिंह, रामप्रताप तिवारी, शैलेन्द्र सिंह , दिनेश कुमार, मनीष गुप्ता, इमरान खान , रजनीश श्रीवास्तव, सुनील बर्मा , विश्वम्भर प्रसाद गुप्ता, अवधेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। संचालन पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु ने किया।