-औचक निरीक्षण
-ग्रामीणों ने की विभागीय लापरवाही की जमकर शिकायत
-अधिशासी अभियंता बाढ़ को जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार
शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंगलवार की शाम दुबे छपरा में हो रहे कटान रोधी कार्य के औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने कार्य में लापरवाही की जमकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने भी अधिशासी अभियंता बाढ़ को खूब फटकारा और आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर जिलाधिकारी को पाकर ग्रामीणों ने अपने दिल के गुबार को निकालना शुरू कर दिया। कहा मौके पर साइड इंचार्ज नहीं रहते हैं मुंशी के द्वारा कटानरोधी कार्य मनमाने ढंग से कराया जा रहा है और काम भी दो सप्ताह से बंद है। फिर क्या था जिलाधिकारी आग बबूला हो गए। जमकर बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ ही उप जिलाधिकारी बैरिया को भी फटकारा। कहा कि काम करने की जो अवधि सीमा थी बीत गई है फिर भी कटानरोधी कार्य पूरा नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने तत्काल अधूरे कटानरोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। चेताया कि शासन में विभाग के खिलाफ लिखा जाएगा।
सनद रहे इस वर्ष करीब चार करोड़ रुपए की लागत से जिओ यूट्यूब के माध्यम से कटानरोधी कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पूछा कि काम आखिर क्यों बंद है, जिसपर अधिकारी टालमटोल जवाब देने लगे तो जिलाधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया अत्रेय मिश्रा, बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र सहायक अभियंता अमरनाथ वर्मा प्रशांत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।