
-भोपाल में मिला सम्मान
-मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल व पूर्व सीजेआई केजी बालकृष्णन के हाथों मिला



शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के विधानसभा रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने जनपद के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित किया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उन्हें देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार “चैंपियंस खफ चेंज से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उमाशंकर सिंह को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल व सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन ने दिया।

विधायक उमाशंकर सिंह को यह सम्मान बेहतृ सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। सम्मान पाकर आह्थलित विधायक ने कहा कि यह सम्मान विधानसभा रसड़ा के सम्मानित नागरिकों तथा जनपद बलिया सहित देश-प्रदेश के मेरे शुभचिन्तकों का सम्मान है। हमारे द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के आधार पर इंटरएक्टिव फोरम ऑन इण्डियन इकोनॉमी द्वारा मगले इस सम्मान ने हमारे मनोबल को और बढ़ा दिया है, इससे मैं और पहले से भी ज़्यादा सामाजिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेता रहूँगा।

हमारी शोहरत और सम्मान का हर अंश आप सभी के प्यार का प्रतिफल है विधायक उमाशंकर सिंह ने इस सम्मान के लिए इंटरएक्टिव फोरम ऑन इण्डियन इकोनॉमी तथा मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन का आभार जताया।
