Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण और राजकीय पुस्तकालय को देखा जिलाधिकारी ने

-किया निरीक्षण

-व्यवस्था में बदलाव सुधार और रखरखाव का दिया आवश्यक निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी प्रशासनिक और न्यायालयीय कार्यों से इतर जिले के समग्र विकास और जनपदवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग दिख रहे हैं। जिला अस्पताल और अन्य स्थल का निर्माण और सौंदर्यीकरण उनके जेहन में हमेशा तैरता रहता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने रामलीला मैदान सौंदर्यीकरण और जिला राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

रामलीला मैदान सौंदर्यीकरण निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां के एई से वहां होने वाले चैत्र रामलीला और दशहरे के रामलीला के बारे में पूछा। पता चला कि दशहरे का रामलीला एक महीने आयोजित होता है। इसके बाद उन्होंने रामलीला भवन के खाली मैदान को समतलीकरण कराकर थोड़ा ऊंचा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता से रामलीला मैदान के मेन गेट को मंदिर जैसा डिजाइन करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रामलीला में भाग लेने वाले पात्रों और जनता के लिए अलग-अलग शौचालयों के निर्माण करने के साथ ही चहारदीवारी पर ग्रिल लगाने के निर्देश दिए।

जिला राजकीय पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, वाचनालय एवं लाइब्रेरी हाल में हो रहे साफ सफाई और रंगाई पुताई के कार्य की विस्तृत जानकारी ली। और फर्श पर विछने वाली चटाई एवं दीवारों की पुताई हो रहे रंगों का चयन उन्होंने खुद किया है। साथ ही परिसर हाल में लगे आरो प्लांट के नीचे गिर रहे पानी का भी व्यवस्था कराने और वहां पर हमेशा साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किताबों को सेक्शन वाइज रखें, ताकि विद्यार्थियों को किताबों को खोजने में असुविधा ना हो। साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी को मिलने वाले बजट के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि छः महीने में 30 से 40 हजार रूपए बजट प्राप्त होता है। तो उन्होने कहा कि इस बजट का कुछ हिस्सा स्थानीय किताबे खरीदने में भी खर्च किया जाय। उन्होंने लाइब्रेरी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए इनवर्टर की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी परिसर में लगे पौधों को क्यारी के माध्यम से लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में डीडीओ राजित राम मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking