Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सरयू नदी में डूबे दूसरे बालक का शव चौथे दिन मछली पकड़ने के कांटे में फंसकर मिला

-नहाते समय डूबने का मामला

-घटनास्थल से 25 किमी दूर दतहा रत्ती छपरा में मिला शव

लालबाबू पांडेय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बांसडीह : कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के टोलापुर निवासी सरयू में डूबे दो बालकों में से दूसरे का शव भी चौथे दिन शनिवार को घटनास्थल से 25 किलोमीटर की दूरी पर रेवती थाना क्षेत्र के दताहा (रत्ती छपरा) में नदी के किनारे मिला। घटना बुधवार की है।

सुल्तानपुर के महंत यादव का पुत्र विकास और उसका एक साथी रवि पुत्र विश्वकर्मा राजभर कुछ हमउम्र लड़कों के साथ नदी में नहाने गये थे। इसी दौरान से गहरे पानी मे डूब गये। घटना के बाद एसडीएम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर गये लेकिन अंधेरा घिर आने के कारण कोई खास उपाय नही किया जा सका। अगले दिन गुरुवार को दिन भर स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने दोनों बालकों की काफी छानबीन की लेकिन उनका कोई पता नही चला। शाम को मौके पर पहुचीं एनडीआरएफ की टीम ने कुछ देर तक उनकी तलाश की लेकिन जल्द ही अंधेरा हो जाने से खोजबीन बंद हो गयी।

इसके बाद शुक्रवार को टीम ने नदी के किनारों को खंगालना शुरू किया और इसी क्रम में घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर खेवसर दियरा में नदी किनारे एक बालक विकास यादव का शव पानी में उतराता दिखाई दिया। इसके बाद एनडीआरएफ बालक के शव को घटनास्थल पर ले आई।  इसके बाद एनडीआरएफ की टीम दूसरे बालक रवि की तलाश में लगी रही। घटनाक्रम में शनिवार को रेवती क्षेत्र के रत्ती छपरा में सरयू तट पर स्थानीय निवासी मोनू कन्नौजिया मछली मार रहा था। तभी उसके कांटे में पानी मे बह रहे बालक रवि का शव फंस गया।

उसे खींचने पर शव देखकर युवक डर गया और आस पास कुछ लोगों को बताया। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर मृत बच्चे के घर वालों को सूचना दी। मौके पर पंहुचे घरवालों ने बच्चे की पहनी हुई पैंट से उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking