
-नगर पंचायत बांसडीह का मामला
-जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के जांच अधिकारी कर रहे थे आरोपी की मदद
-चेयरमैन ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कहा था बुधवार से आमरण अनशन करने की बात
-शुरू हुई मौके पर तकनीकी प्रशासनिक जांच तो चेयरमैन ने भी स्थगित किया अनशन


शशिकांत ओझा/लालबाबू पांडेय
बांसडीह (बलिया) : नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बब्लू का बुधवार को तहसील में अंत्येष्टि स्थल (शमशान) निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर होने वाले आमरण अनशन के पूर्व ही सुबह डीएम द्वारा गठित जांचटीम के जांच अधिकारी एसडीएम राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम ने अंत्येष्टि स्थल पंहुचकर जांच शुरू कर दिया। चेयरमैन व सभासद भी आमरण अनशन स्थगित कर मौके पर पंहुचे और जांच में सहयोग कर अपना अपना बयान दर्ज करा

चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू ने तीन जून को डीएम रविन्द्र कुमार को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत बांसडीह के देवरिया मौजा में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल (शमशान) में बिना काम कराये ही मार्च माह में आठ लाख से अधिक रूपया का भुगतान पूर्व चेयरमैन व ईओ ने ठेकेदार को कर दिया हैं। आरोप लगाया था कि मौके पर बिजली, पानी, समरसेबल पम्प, पुट्टी, रंगाई पुताई, पानी की टंकी, शौचालय, इंटरलाकिंग आदि कार्य नहीं हुआ हैं।

जबकि इन सभी काम को पूर्ण दिखाकर भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है। चेयरमैन के आवेदन पर डीएम ने एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था। लेकिन एसडीएम की टीम ने जांच नहीं किया। इस बीच मंगलवार को अचानक अंत्येष्टि स्थल पर चार दर्जन से अधिक मजदूर विभिन्न कार्य को शुरू कर पूरा करने लगे। जिसकी सूचना चेयरमैन ने डीएम व एसडीएम को दिया। लेकिन कार्य बंद नहीं हुआ तब चेयरमैन ने आमरण अनशन की चेतावनी दी। एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार प्रवीण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत आरके सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मु शब्बीर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने स्थल पर सभी निर्माण कार्य की जांच किया। टीम ने चेयरमैन के साथ ही सभासदों व ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया।

मौके पर चल रहे निर्माण कार्य का वीडियो व फोटोग्राफी भी टीम ने बनाया। एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शिकायत की जांच तकनीकी टीम व प्रशासनिक टीम के साथ किया गया तथा जांच रिपोर्ट डीएम को भेजा जायेगा। पूरे तहसील से अंत्येष्टि स्थल तक पुलिस टीम तैनात रही।