-जनसमस्या से साक्षात्कार
-मौके पर पंहुचे एसडीएम बांसडीह को कराया हालात से अवगत
शशिकांत ओझा
बलिया : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ दोनों का असर है। लेकिन पूर्वांचल के कई जिलों में ना के बराबर बारिश हुई है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ा था,लेकिन वर्तमान में नदियां घटाव पर हैं। लेकिन सरयू (घाघरा) नदी के तटीय इलाकों में कटान जारी है। ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष व सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को रेगहा,रामपुर नम्बरी पहुंचकर जायजा लिया। मौके पर पंहुचे एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता को हालात के बारे में अवगत कराया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सोमवार को कटान क्षेत्र में लोगो ने घेर लिया। कटान पीड़ित अपनी ब्यथा कहे। इस पर श्री चौधरी ने कहा कि सरकार केवल जुबानी व्यवस्था दे रही है जबकि धरातल पर शून्य है। यहां कि जनता कराह रही है। गर्मी में बिजली का संकट लगातार बना हुआ है। सरयू नदी के किनारे बसे लोग आखिर कहां जायेंगे। नदी उस पार बिहार में शरण कौन देगा। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि आम जन के दर्द को कोई समझने वाला नहीं है।
सरयू नदी के जलस्तर में कमी आने से लगातार किसानों के खेत कट कर नदी में विलीन हो रहे हैं। किसी का ध्यान नही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रेगहा, रामपुर नम्बरी आदि गांवों के लोगों का व्यथा सुनकर रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता से वार्ता कर हालात के बारे में बताया। साथ मे उपेंद्र सिंह, रामा यादव, श्री भगवान वर्मा, सुनील मौर्य, बिनय गोंड, भरत यादव, अरविंद,अरुण यादव, प्रभात मोर्य आदि रहे।