-बेसिक शिक्षा विभाग
-बीएसए ने पीहू के नेतृत्व में किया आंतरिक परिवाद समिति का गठन
-महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की समिति करेगी पड़ताल
शशिकांत ओझा
बलिया : सरकार के निर्देश के क्रम ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न संबंधी मामलों की पड़ताल के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। बीएसए द्वारा गठित टीम की कमान राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू को दी गई है। समिति का कार्य मिलने से पीहू के कंधे पर एक और अहम जिम्मेदारी आ गई है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शासन के निर्देश के क्रम में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अभिनियम के अंतर्गत चार सदस्यीय आंतरिक प्रतिवाद समिति का गफन किया है। इस समिति में शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू के अतिरिक्त दिपाली गुप्ता सहायक लेखाकार और धर्म सिंह, अनिल प्रकाश राय को शामिल किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को इसकी प्रति प्रेषित भी कर दिया है। जनपद में अब यह समिति संबंधित मामलों में पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट शासन को उचित माध्यम से प्रेषित करेगी।