अन्य उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

पारिवारिक कलह में आकर युवक की तो कपड़ा प्रेस करने में युवती की गई जान

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक युवती की मौत होने का समाचार है। युवक ने जहां पारिवारिक कलह से फांसी के फंदे को गले लगा लिया वहीं युवती कपड़ा प्रेस करते समय विद्युत करंट की जद में आ गई।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मानापुर निवासी विशाल कनौजिया (20) पुत्र विजय कनौजिया ने पारिवारिक कलह में आकर घर के अंदर लगे पंखे के हुक से फंदे पर लटक कर खुद को मौत के हवाले कर दिया। विशाल कनौजिया की विगत 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति पत्नी में आपसी तालमेल नहीं बैठ रहा था। विशाल की पत्नी मायके में ही रह रही थी। आखिरकार मानसिक तनाव में आकर विशाल ने घर के अंदर कमरे में खुद को बंद कर लिया जब देर रात तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में 20 वर्षीय युवती सोनम गुप्ता की कपड़ा प्रेस करने के दौरान आयरन में आए करंट से की चपेट में आने से मौत हो गई। सुरेंद्र गुप्ता की पुत्री सोनम गुप्ता घर के कपड़ों को प्रेस करने के लिए आर्यन लगाकर गर्म कर रही थी इसी बीच आयरन में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।