उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त “पीहू” की अदा पर फिर फिदा हुआ बेसिक शिक्षा परिवार

-आजादी का अमृत महोत्सव

-प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली में प्रधानाध्यापक हैं प्रतिमा उपाध्याय “पीहू”

-मेरी माटी मेरा देश आयोजन के तहत विद्यालय में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

-बच्चों द्वारा कलश बनाना, माटी गीत, पंच प्रण शपथ व अभिभावकों का सहभाग

शशिकांत ओझा

बलिया : “अभी तो परिंदे शुमार करना है, फिर बताएंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरुर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है।….. जैसा जुनून दिल दिमाग में रखने वाली बेसिक शिक्षा परिषद बलिया की कोहिनूर हीरा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय की अदा का बेसिक शिक्षा विभाग फिर बुधवार को पूरी तरह फिदा हो गया। मौका था मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन का।

कार्यक्रम का आयोजन तो वैसे सभी स्कूलों में और सभी संस्थानों में हुआ पर शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली के आयोजन की कुछ बात ही अलग थी। आयोजन इतनी भव्यतापूर्वक हुआ की उसकी बात ही निराली थी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कलश बनाने का कार्य, माटी गीत की प्रस्तुति की गई। पंच प्रण का  शपथ भी हुआ।

सबसे बड़ी बात तो यह रही की अभिभावकों का सहभाग पूरी तरह रहा। प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय और उनकी टीम की जितनी सराहना की जाए वह कम ही है।