शशिकांत ओझा
बलिया : क्षेत्र के नारायनपाली गांव में शिव सागर पोखरे पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। क्षेत्र के लगभग 50 पहलवानों ने प्रतिभाग करते हुए अपना दांव पेंच आजमाया। सेनानी राम विचार पांंडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हाथ मिला दंगल शुरू कराया।
सर्वप्रथम निठाली खरवार व नन्दजी पासवान के मध्य कुश्ती हुई जो बराबरी पर रही। अगली कुश्ती पप्पू व नीतीश के बीच हुई जिसमें पप्पू ने धोबिया पाट दांव आजमाते हुए नीतीश को पटका। तदोपरांत उपेंद्र व लालजी के मध्य हुई रोमांचक कुश्ती में उपेंद्र ने लालजी को बकुड़िया दांव से पटखनी दी।
अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर रहीं। रेफरी के रूप में सरोज दुबे व मकुर्धन पहलवान रहे। कमेंटेटर बंटी पांडेय व नन्हें लाल खरवार रहे। इस अवसर सैकडों दर्शक दंगल देखने के लिए जमे रहे।