-चीफ प्राक्टर की तैनाती
-समाजशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रियंका सिंह बनी कुलानुशासक
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक बागी जनपद बलिया में स्थापित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अनुशासन की बागडोर आधी आबादी की हाथों में हो गई है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने समाज शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रियंका सिंह को विश्वविद्यालय का चीफ प्राक्टर (कुलानुशासक) नियुक्त किया है।
कुलपति के आदेश के क्रम में कुलसचिव एसएल पाल ने डाॅ. प्रियंका सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का नया कुलानुशासक (चीफ प्राक्टर) नियुक्त किया है। डाॅ. प्रियंका की शिक्षा-दीक्षा बीएचयू से हुई है।
डाॅ. प्रियंका के पास 11 वर्षों का प्राध्यापकीय अनुभव है, साथ ही आप विभिन्न प्रशासकीय दायित्वों का भी निर्वहन कुशलतापूर्वक करती रही हैं। पूर्ववर्ती संस्थान दयालबाग शिक्षण संस्थान (मानद विश्वविद्यालय) में आप एनएसएस अधिकारी रहने के बाद अभी जेएनसीयू में विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र के अतिरिक्त आईक्यूएसी की संयोजक भी हैं। डॉ प्रियंका सिंह विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों की सदस्य और संयोजक भी हैं। आपके 14 शोध पत्रों और 2 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। उनके निर्देशन में कई विद्यार्थियों ने पीएचडी, एमफिल. या एमए का शोधकार्य संपन्न किया है।