-ग्रहण किया कार्यभार
-कर्मियों से कहा छोटे घाव को न होने दें कैंसर, वरना करुंगा आपरेशन
-बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
शशिकांत ओझा
बलिया: बलिया के नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डख. विजयपति द्विवेदी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। शुरुआत में ही नवागत सीएमओ ने अधिकारी कर्मचारियों को एक इंजेक्शन का डोज दिया। कहा छोटे घाव को कैंसर का रुप लेने मत दिजीए वरना हमें आपरेशन भी करना होगा। सीएमओ ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।
सीएमओ ने कहा जनपदवासियों को स्थानीय स्तर पर सरलता से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना तथा सरकार की मंशानुरूप पात्रों तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ पहुँचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रयास यही होगा कि आमजन का विश्वास स्वास्थ्य विभाग पर बढ़े। निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग के लोगों से कहा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व अन्य जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मी ससमय उपस्थित रहकर मरीज़ों को बिना किसी परेशानी के सेवा उपलब्ध कराएँ। चिकित्सालय पर उपलब्ध दवाए ही देना सुनिश्चित करे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को देखते हुए मलेरिया, डेगू के मरीजो पर विशेष ध्यान दें। अपने लोगों को कहा अपनी चूक भी तत्काल आकर बता दें और हमारी चूक पर भी इशारा कर दें।