-स्वावलंबी भारत अभियान
-अधिकारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ किया चर्चा
शशिकांत ओझा
बलिया : गोरक्ष प्रान्त में स्वावलंबी भारत अभियान योजना के जिम्मेदारी निभा रहे मनोज कुमार सिंह ने बैरिया, रसड़ा और चिलकहर ब्लाक में अधिकारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर सभी को सरकार की मंशा से अवगत कराया।
बैरिया ब्लाक के मीटिंग हाल में मंगलवार को अधिकारियों व समूह की महिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व स्वयं सहायता स्वालंबन भारत अभियान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का खास प्रोजेक्ट है। इसकी परिकल्पना तब आई, जब हम कोरोना काल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे थे।
इस बेहद अच्छी योजना के क्रियान्वयन में बीडीओ व एडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे कहा कि इस योजना का उद्देश्य गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार दिलाना है। कहा कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार केंद्र स्थापित हों ताकि किसी को रोजगार हेतु भटकना न पड़े। भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में नौजवान साथी भी आगे आएं ताकि किसी को बाहर न जाना पड़े। कहा कि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, जिनका अभी तक धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है। मेरे आने का मकसद यही है कि लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से मिलकर इन्हें रोजगार दिलाने के क्रम में नवीन प्रयास किये जायें।
किसी भी व्यवसाय हेतु बैंकों द्वारा पीएम व सीएम रोजगार योजना अंतर्गत लोन लिया जा सकता है। ऐसा कर आप खुद के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। राज्य सरकार की योजनाएं जिस स्तर तक पहुंचनी चाहिए उन्होंने मछली पालन सहित अन्य तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर बीएमएम मिथलेश एडीओ आई एस बी मुकेश कुमार सिंह जितेंद्र सिंह अजित सिंह मदन सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नेश सिंह व संचालन हरिकंचन सिंह ने किया। इसी क्रम में बैठक रसड़ा और चिलकहर ब्लाक में भी हुई।