Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सीएमओ ने किया सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण का शुभारंभ

-स्वास्थ्य विभाग

 -जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के 12762 बच्चों व 2328 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य

शशिकांत ओझा

बलिया : नगरीय क्षेत्र के काजीपुरा उपकेंद्र के अंतर्गत मिश्रनेउरी हरिजन बस्ती में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पति द्विवेदी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे व अंतिम चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाते हुए उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। यह चरण 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। यह अभियान जिले के समस्त ब्लॉक में संचालित होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सीएमओ ने इस दौरान बताया कि जनपद में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती को शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, डायरिया, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती का टीकाकरण सुनिश्चित हो। यह अभियान तीन चरणों  में चलाया जा रहा है।

पहला चरण सात से 12 अगस्त तक चला। इसमें शून्य से पाँच साल तक के 18252 लक्ष्य के सापेक्ष 17107 (94 प्रतिशत) बच्चों एवं 3156 लक्ष्य के सापेक्ष 2866 (91प्रतिशत) गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया। दूसरे चरण (11 से 16 सितंबर) में शून्य से पांच साल तक के 16070 बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 16023 बच्चों (99.7 प्रतिशत) को प्रतिरक्षित किया गया, वहीं 2487 लक्ष्य के सापेक्ष 2590 (106.7 प्रतिशत) गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया। अभियान के तहत जनपद भर में 2347 सत्र लगाए गए। सीएमओ ने जनमानस से अपील की कि गर्भवती एवं जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीका लगवा कर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें। यदि बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हैं तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे। अभियान में ईट-भट्ठों, घुमंतू और निर्माण साइट पर रहने वाले परिवारों के बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि इन स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरी जगह स्थानांतरित होते रहते हैं। इसलिए सामान्य अभियान के  दौरान इनके छूट जाने की संभावना बनी रहती है। टीकाकरण न होने वाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों को अभियान के तहत बारह तरह की बीमारियों से बचाने वाले टीके लगाए जा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जन्म से लेकर पांच साल तक का कोई बच्चा बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, पेंटा, मीजल्स- रूबेला, पीसीवी, रोटा वायरस, पोलियो आदि टीकों से वंचित न रहे। यह टीके बच्चे के जन्म के समय, डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, नौ माह, 16 माह व पांच साल पर लगाए जाते हैं। टीकों से जो बच्चे किसी कारणवश वंचित रह गए हैं उनका टीकाकरण करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चलाया जा रहा है। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking