-एक्शनमोड में बीएसए
-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया निर्देश
शशिकांत ओझा
बलिया : बिना मान्यता प्राप्त अवैध रूप से संचालित विद्यालयों और उनके प्रबंधकों पर गाज गिरने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में पूरे मनोयोग से कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बीएसए ने कहा है कि यदि आपके शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता कोई विद्यालय अवैध रूप से संचालित हो रहा हो तो प्रबन्धक के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कृत कार्यवाही से उन्हें अवगत कराना सुनिचिश्त करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। बीएसए ने मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ द्वारा जारी निर्देश का हवाला देते हुए बीएसए ने कहा है कि ‘आप अवगत हैं कि जनपद में बिना मान्यता प्राप्त किये अवैध रूप से विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जो कि शासन और विभाग के नियमों के विरूद्ध है। ऐसे विद्यालयों के खिलाफ पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक रूप से कार्रवाई के लिए आपको निर्देशित किया जाता रहा है, किन्तु आप द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गयी और न ही किसी कार्यवाही से अवगत ही कराया गया, जो अत्यन्त ही खेद का विषय है।
…अब कार्रवाई न करने पर सकते में आ सकते हैं एबीएसए भी!
अवैध रुप से संचालित विद्यालयों के विरुद्ध जनमानस, मीडिया और छोटे जनप्रतिनिधियों की शिकायत और खबर पर भी ध्यान नहीं देने वाले और स्कूल प्रबंधन की सेवा लेने वाले एबीएसए के लिए भी यह निर्देश खतरे की घंटी जैसा ही है। अब यदि बिना मान्यता के विद्यालय संचालित मिला तो सकते में संबंधित एबीएसए भी आ सकते हैं। लगता है अब सभी एबीएसए को वह सूची फाड़नी होगी जो उन्हें मान्यता के एवज में सेवा दे रहे हैं।