-मिली जिले को उपलब्धि
-राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान
-अंजली तोमर अब आईसीटी प्रतियोगिताओं में करेंगी प्रदेश का प्रतिभाग
शशिकांत ओझा
बलिया : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान परिषद लखनऊ द्वारा राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में स्थान अर्जित कर जिले का मान बढ़ाने वाली अंजली तोमर अब देश में उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाऐंगी। उन्हें अब प्रदेश की टीम में स्थान मिला है और अंजली तोमर अब प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का सहभाग करेंगी।
आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन सात से 11 अगस्त के मध्य लखनऊ में किया गया जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में बलिया से प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज से सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने भी प्रतिभाग की थी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के समक्ष सभी शिक्षकों द्वारा ict एवम् शिक्षा में नवीन तकनीकी विधाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमे अंजली तोमर ने भी अपना प्रस्तुतिकरण किया।अपने शिक्षा के नवीन कौशलो के शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयनित होकर जनपद का सम्मान प्रदेश स्तर बढ़ाई।इसके इस प्रदर्शन से पूरा बेसिक शिक्षा परिषद बलिया प्रफुल्लित है और सभी लोग बधाई दे रहे है ।
अंजली तोमर अपने शैक्षिक नवाचारों के माध्यम शिक्षा प्रदान करने के लगातार प्रयासरत हैं इनके इस प्रयास का यह परिणाम है कि उन्हें कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।विगत वर्ष दो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग की और इस वर्ष भी राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुई ।