-सराहनीय प्रयास पहल
-सहभागिता के लिए 30 अक्टूबर तक संस्था में या आनलाइन किया जा सकता पंजीयन
शशिकांत ओझा
बलिया : हार्टफुलनेस संस्थान हर साल अपने विश्व मुख्यालय कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में “ग्रीन कान्हा रन” का आयोजन करता है। संस्थान ने इब बार बागी भूमि बलिया में भी यह आयोजन कराने का निर्णय लिया है। आयोजन 19 नवंबर को होगा। कान्हा रन में सहभागिता के लिए 30 अक्टूबर तक सभी इच्छुक पंजीयन करा सकते हैं।
संस्था के जिला प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य वृक्षारोपण व पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है । इस साल संस्थान के अध्यक्ष कमलेश डी पटेल ने इसे विश्व स्तर पर 19 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
विश्व के साथ बलिया भी हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, मिड्ढा पर 2 किमी का रेस आयोजित करेगा।
जिसके प्रतिभागी बनने के लिए 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन खुला हुआ है। धरती को हरा भरा बनाने के इस अभियान में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित हो और पर्यावरण रक्षा के मदद करें ।