

शशिकांत ओझा
बलिया : नवागठित प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अपने संगठन विस्तार में मनोयोग से जुटा है। इसी क्रम में रविवार को संस्था ने वरिष्ठ पत्रकार तिलक कुमार को बलिया नगर इकाई का संयोजक मनोनीत कर एक और कामयाबी हासिलकी।




लोक निर्माण विभाग के डाकबंगला में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से संगठन ने तिलक कुमार को नगर इकाई की जिम्मेदारी देने का निर्णय किया। प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र और जिलाध्यक्ष बृजेंद्रनाथ सिंह की अनुमति और अनुशंसा पर जिला महासचिव शशिकांत ओझा ने तिलक कुमार को मनोनिता पत्र सौंपा। इस दौरान आजमगढ़ मंडल प्रभारी दिग्विजय सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धू, रविशंकर पांडेय, अजय तिवारी, अभय द्विवेदी, मोहम्मद जैदी सहित वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे। तिलक कुमार को शीघ्र ही नगर कमेटी गठित कर संगठन को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।