-बीज वितरण कार्यक्रम
-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशन में हुआ नि:शुल्क बीज वितरण
शशिकांत ओझ
बलिया : किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही खेती-किसानी में उनकों उन्नत बनाने के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। किसानों को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार तमाम योजनाओं के संचालन के साथ ही नि:शुल्क बीज वितरण का कार्य भी कर रही है। उक्त बातें सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहीं।
धरहरा बीज गोदाम पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशन में आयोजित नि:शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने सरकार के किसान प्रेम को विस्तार से बताया। भाजपा नेता हर्ष नारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दर्जनों किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया। साथ ही धान की पराली को गलाकर खाद बनाने वाली दवा का भी वितरण किया गया।
कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि, उन्नत किस्म का बीज वितरण, यन्त्रों का आनलाइन आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल पांडेय, संजय गिरि, अंबरीष पांडेय, आशीष शर्मा, अखिलेश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, सत्येन्द्र राय, पृथ्वी नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।