-दो दिन में पांच हजार से अधिक मरीजों का हुआ जांच और इलाज
-बांसडीह के आस पास के दर्जनों गांवों और नगर के मरीजों को लाभ
शशिकांत ओझा
बलिया : बांसडीह इंटर कालेज में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन की तरफ से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर रविवार को संपन्न हो गया। शिविर में दूसरे दिन भी मरीजों की भारी भीड़ रही। दो दिवसीय कैंप में पांच हजार से अधिक मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवा प्राप्त किया।
स्वास्थ शिविर में बांसडीह, राजपुर, शिवरामपुर देवडीह, बकवां, मैरीटार,आदर, दादर मिश्रावालिया सहित क्षेत्र के आस पास के कई गाँवों के लोगों ने स्वास्थ शिविर मे जाँच कराकर निशुल्क दवा प्राप्त किया। पूर्व में जहां शिविर लग चुके थे वहां के मरीज भी दवा लेने के लिए शामिल हुए। स्वास्थ शिविर में इलाज कराने पहुंचे लोगों को मुफ्त में दवा दी गई। साथ ही, उनकी तमाम जांच आदि भी फ्री में की गईं। स्वास्थ शिविर की सफलता मे संजय कुमार सिंह मुन्ना, उमेश मिश्र, अनमोल गुप्ता, मिथिलेश कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, राघवेंद्र कुमार, अवनीश मिश्र, चंदन गुप्ता, संतोष पटेल, रामदूत सिंह, अमल कुमार सिंह, मुन्नी पांडेय, तेज बहादुर रावत आदि लोग रहे।
मरीजो के उपचार में लगी रही विशेषज्ञों की टीम
शिविर मे नेत्र चिकित्सक, समान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सांस रोग विशेषज्ञ के सहित कुल 49 लोगों की टीम मरीजों के बेहतर स्वास्थ सेवाओं के लिए तत्पर रही।
जनता ने कहा
स्वास्थ्य शिविर में मिले इलाज व जांच और दवाओं आदि से इलाके के लोग काफी खुश दिखे। शिविर में पहुंचे सुनैना देवी, कमलदेव, रिंकी देवी, सुरेन्द्र राम, अभिषेक आदि ने कहा ऐसे आयोजन क्षेत्र में कही देखने को नहीं मिला है। जहां निशुल्क उचित इलाज, जांच, दवा मिल रही है। उनका कहना था कि राजेश दयाल “नर सेवा नारायण सेवा” का कार्य चरितार्थ कर रहे है, इस तरह का और इतना सुविधाजनक मेडिकल कैंप हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। राजेश सिंह दयाल ने लोगों द्वारा दिए गए सम्मान और प्रेम को दिल से सराहा। साथ ही, समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
बोले राजेश सिंह दयाल
राजेश सिंह दयाल ने कहा कि भले देर से ही लेकिन सही समय पर सलेमपुर लोकसभा के विभिन्न जगहों पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले लखनऊ तथा आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमारा फाउंडेशन करता था। उन्होंने कहा कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के गरीब, किसानों, असहाय, मजलूमों के स्वास्थ्य की तरफ जब हमारा ध्यान गया तो हमने यह निर्णय लिया कि अपनी जन्मभूमि की सेवा करूंगा। इसी परिपेक्ष में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहेगा।