

शशिकांत ओझा
बलिया : श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा के तत्वाधान में भैयादूज के अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर परिसर (भृगु आश्रम) में भजन संध्या और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर में 12:00 बजे से चित्रगुप्त भगवान की कथा पूजन एवं सामूहिक झंडारोहण तथा सामूहिक हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।



इस कार्यक्रम के दौरान शाम को 6:00 बजे से आजमगढ़, गाजीपुर और मऊ के नवोदय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य प्रस्तुतीकरण किया। इस कार्यक्रम में कायस्थ व अन्य समाज से लेकर नवरात्रि के हजारों संख्या की भीड़ रही। मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक वर्मा रिटायर आईजी झारखंड पुलिस की अध्यक्षता में उनकी कार्यकारिणी टीम हर्ष श्रीवास्तव, त्रिवेणी लाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, गोलू मेहता, प्रशांत श्रीवास्तव महादेव कटरा, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव शिल्पी टेंट, राजेश श्रीवास्तव प्राचार्य, विनोद श्रीवास्तव सचिव मंदिर सभा, पुनीत श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, रमेश मास्टर साहब, सुशील जी एडोकेट, नलीलेश एडवोकेट, नागेंद्र श्रीवास्तव कर्मचारी नेता अन्य साथियों को विशेष सहयोग रहा। मंदिर कार्यकारिणी समिति द्वारा नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन से मांग किया गया की चित्रगुप्त मंदिर द्वार से एलआईसी जाने वाले मार्ग का नाम श्री चित्रगुप्त मंदिर मार्ग रखा जाय।